Vaibhav Sen Tops Hamirpur District with 98 in CBSE Intermediate Results इंटरमीडिएट में वैभव ने गाड़े मेधा के झंडे, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsVaibhav Sen Tops Hamirpur District with 98 in CBSE Intermediate Results

इंटरमीडिएट में वैभव ने गाड़े मेधा के झंडे

Hamirpur News - 0 वैभव ने 98 फीसदी अंकों के साथ जिले में पाया सर्वोच्च स्थान 0 वैभव जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र, वर्तमान में बनारस में कर रहा जेईई एडवांस की तैयारी0

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
 इंटरमीडिएट में वैभव ने गाड़े मेधा के झंडे

हमीरपुर/राठ, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के आज घोषित हुए नतीजों में इंटरमीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय राठ के छात्र वैभव सेन ने 98 फीसदी अंकों के साथ जनपद टॉप किया है। वैभव के पिता की हेयर कटिंग का सैलून है। नतीजे आते ही कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले छात्र के परिजन झूम उठे। हालांकि वैभव इस वक्त बनारस में आईआईटी की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके अलावा हमीरपुर के सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। राठ के हिन्द एंजेल्स पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल और सेठ छोटेलाल एकेडमी के छात्रों ने भी परचम लहराया।

मंगलवार को जैसे ही वेबसाइट में रिजल्ट अपलोड हुआ वैसे ही इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। इंटरमीडिएट में राठ के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र वैभव सेन ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। वैभव के पिता का सैलून है। परिवार कांशीराम कॉलोनी में रहता है। जेईई मेंस में अच्छे नंबर आने पर वैभव को स्कूल की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय बनारस भेजा गया, जहां वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है। इंडस वैली पब्लिक स्कूल के छात्र अयान खान ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। महर्षि का इंटरमीडिएट में 93 फीसदी परिणाम महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुछेछा का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 75 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 70 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। श्रेयस यादव ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कृति गुप्ता, यशराज कुशवाहा और तुषार चंदन ने 85 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान एवं अक्षय प्रताप सिंह और जय श्रीवास्तव ने 84 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरदार पटेल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 12वीं में उन्नति शिवहरे ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। जबकि प्रखर सचान ने 92.02, काशिद गुफरान ने 92.2 और राशि गुप्ता ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जयपुरिया में इंटर में आयुषी बनी टॉपर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कुछेछा की कक्षा 12वीं की विज्ञान वर्ग की छात्रा आयुषी त्रिपाठी ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांश ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व अवंतिका सिंह ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशस्ति निगम ने 80 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स वर्ग में प्रथम स्थान, हर्ष कुशवाहा ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं अंशिका यादव ने 72 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया। इंडस वैली के अयान बने इंटर के जिले के सेकंड टॉपर राठ। इंडस वैली पब्लिक स्कूल के इंटरमीडिएट छात्र अयान खान ने 96.6 फीसदी अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान प्रापत् किया है। प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। अयान खान के अलावा नैंसी राजपूत व निशांत सिंह ने 92.8, अश्वनी पुरवार ने 92 और शशिकांत सोनी ने 91.4 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मानसी गुप्ता ने किया टॉप क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल के एमडी एस.धनवालन ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में मानसी गुप्ता 95 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। तनिष्क गुप्ता 93, इरम हाशमी ने 90.8, अंकित राजपूत 90.4 के अलावा 20 छात्र-छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रत्यश सोनी बनी स्कूल की टॉपर सेठ छोटेलाल एकेडमी की प्रधानाचार्य आशिया बुशरा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रत्यक्ष सोनी ने 95.2, वंशिका गुप्ता ने 93, रणधीर सिंह पाल ने 92.53 अंक, मान्य गुप्ता ने 91.8, सक्षम गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व अक्षांश द्विवेदी 91.4 फीसदी अंक प्राप्त किए। मयंक को मिले 92 फीसदी अंक हिंद एंजिल्स पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा में मयंक वर्मा ने 92.02 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। सुमित प्रजापति ने 91.6, प्रतीक पटेल 91.2, बुशरा अहमद, नमन सिंह, आयुष 87.6 ने फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की छात्रा बुशरा अहमद को अंग्रेजी में 99 अंक मिले हैं। जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम जवाहर नवोदय विद्यालय राठ में 12वीं में वैभव सेन के 98 फीसदी अंकों के साथ जनपद का टॉपर बनने के अलावा अभय प्रजापति ने 94.2, अर्शिक पांडेय ने 93.4, खुशी गुप्ता ने 88.4 और अंशिका साहू ने 87.6 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। कला वर्ग में संजय ने 93.4, दीक्षा कुशवाहा ने 89, ऋष्टि ने 88.6, शैलेंद्र सिंह ने 86.8 और प्रिंस ने 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।