Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरUttar Pradesh Local Body Employees Federation Holds Meeting in Hamirpur

लंबित मांगों पर चर्चा, लल्लू अध्यक्ष और सुरेंद्र बने महामंत्री

हमीरपुर में स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने कर्मचारियों को जागरूक करने का संकल्प लिया और 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर आंदोलन करने की बात कही। बैठक में नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 16 Sep 2024 12:02 PM
share Share

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ बुंदेलखंड क्षेत्र के कर्मचारी संगठन की बैठक स्थानीय नगर पालिका सभागार में हुई। बैठक में स्थानीय निकाय के कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना हजारिया एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री नरेंद्र खन्ना का फूल-माला पहनाकर जोरदर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि महासंघ पूरे बुंदेलखंड का दौरा कर कर्मचारियों को जागरूक कर रहा है। प्रदेश सरकार को कर्मचारियों की 13 सूत्री लंबित मांग पत्र जो सौंपा गया है, उसे पूर्ण कराने को लेकर आंदोलन करना पड़ा तो किया जाएगा। बैठक को नीलू निगम, गणेश प्रसाद बाल्मीकि, लल्लूराम भारती, सुरेंद्र कुमार बाल्मीकि आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन घनश्याम बाल्मीकि ने किया।

स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष लल्लूराम भारती और महामंत्री सुरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता जगपाल वरिष्ठ लिपिक ने की। इस अवसर पर सत्तीदीन, संजीत कुमार, देवीप्रसाद, राजाराम, अजीत कुमार, कमल किशोर, अंकित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख