Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsUttar Pradesh Lekhpal Association Protests Against Anti-Corruption Actions

कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन पर बैठे लेखपाल

Hamirpur News - कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन पर बैठे लेखपाल 0 एंटी करप्शन टीम की कार्यशैली पर जताया आक्रोश, सीएम को भेजे ज्ञापन 0 जनपद की चारों तहसीलों में शनिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर, संवाददाता। उप्र लेखपाल संघ के आह्वान पर शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस पर अंकुश लगाने की मांग की। तहसीलों में सारा दिन नारेबाजी होती रही। कामकाज न होने से लोगों को मायूस लौटना पड़ा। सदर तहसील में एकत्र हुए लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है। जिसका संबंध सीधे जनता से होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल के पास ही लोग आते हैं। ऐसे में कई लोगों से लेखपाल की बुराई भी हो जाती है और ऐसे लोग लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम का सहारा लेकर उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रहे हैं जो कि गलत हैं। एंटी करप्शन टीम द्वारा ट्रैप करके लेखपालों को पकड़ा जा रहा है। लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पर सही से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पटेल, जिलामंत्री डा.प्रदत्त कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, दिलीप कुमार पाठक, महेंद्र कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे। मौदहा, राठ और सरीला में भी लेखपालों ने प्रदर्शन किया।

साथी लेखपाल की हत्या और गिरफ्तारी की निंदा

राठ। कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठे लेखपालों ने बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के बाद हत्या तथा गाजीपुर के लेखपाल श्यामसुंदर को एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा की। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने की। इस मौके पर अरिमर्दन सिंह राजपूत, रजत प्रताप सिंह, पुनीत कुमार विश्वकर्मा, जीतेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पटेल सहित तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।

सरीला में भी लेखपालों का प्रदर्शन

सरीला। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष चंद्रहांस उपाध्याय की अगुवाई में लेखपालों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर राजकुमार सिंह, पंकज अनिल कुमार, कुमार गौरव, सुधीर, जयराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें