विद्युत तार से निकली चिंगारी से बारह बीघे गेहूं की फसल खाक
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद कस्बा कुरारा के भगत तालाब के पास दो सगे भाइयों
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बा कुरारा के भगत तालाब के पास दो सगे भाइयों के गेहूं की खड़ी फसल में बिजली तार की चिनगारी से फसल जलकर राख हो गई। फसल जल जाने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसी प्रकार क्षेत्र के मलहरा गांव में बीती शाम घर में आग से किसान की मसूर की फसल जलकर राख हो गई। साथ ही बह्मनपुर गांव में किसान के गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से फसल जल गई।
कस्बा कुरारा के निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी व विष्णु कुमार द्विवेदी पुत्रगण जागेश्वर द्विवेदी के 12 बीघा खेत भगत तालाब के पास है। रविवार की सुबह 11 बजे खेत के ऊपर से निकली बिजली लाइन के तार टकराने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। किसानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई लालजी सरोज, राजकुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह ने आग बुझाने में मदद की। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। किसानों ने तीन लाख का फसल नुकसान होने का दावा किया है। लेखपाल बीरेंद्र कुशवाहा ने घटना की जानकारी ली। अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं क्षेत्र के मलहरा गांव के नन्दराम के घर पर आग लगने से दस कुंतल मसूर की फसल जल गई। इसके अलावा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसी प्रकार से क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी भगवती ने खेत में मटर की फसल के अवशेष जलाने को आग लगा दी। जो हवा चलने से राममिलन गुप्ता के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। किसानों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक भारत यादव ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कुतुबपुर गांव के राममिलन गुप्ता के 10 बीघा खेत बह्ननपुर गांव के दीपक यादव पुत्र केदार बलकट पर था। आधा खेत कुतुबपुर गांव के गयाराम ने बलकट लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।