Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTruck Accident on Hamirpur-Ratha Highway Wheat Cargo Catches Fire

हमीरपुर में स्टेट हाईवे पर पलटते ही गेहूं से लोड ट्रक में लगी भीषण आग

Hamirpur News - हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें गेहूं लदा था। रात करीब 11 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इसमें आग लग गई। पुलिस और दमकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 19 Feb 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में स्टेट हाईवे पर पलटते ही गेहूं से लोड ट्रक में लगी भीषण आग

हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात छानी से कुरारा जा रहा गेहूं से लोड ट्रक थाना ललपुरा के सिकरी श्रमदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क किनारे पलटे ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम के साथ आग पर काबू पाया है।

थानाध्यक्ष ललपुरा योगेश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार की रात थाना बिवांर के छानी से गेहूं से लोड ट्रक कुरारा को चला था। रात करीब 11 बजे के आसपास ट्रक थाना ललपुरा के सिकरी श्रमदान के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही इसमें आग लग गई। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल दस्ते को भी बुला लिया गया। ट्रक में गेहूं के बोरे लदे होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। जिसे बुझाने में दमकल दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक मालिक से बात करने पर जानकारी मिली कि ट्रक को थाना मुस्करा के बिहूंनी खुर्द गांव निवासी हरी मोहन शुक्ला चला रहा था। इसमें कोई खलासी नहीं था। संभावना है कि आग लगने से पहले चालक ट्रक से कूदकर निकल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें