Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरTroubled due to crop failure farmer killed by consuming poison

फसल खराब होने से परेशान किसान ने जहर खाकर जान दी

मुस्करा। हिन्दुस्तान संवाद फसलों की खराबी से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 15 March 2021 10:31 PM
share Share

मुस्करा। हिन्दुस्तान संवाद

फसलों की खराबी से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी रविवार की रात इलाज के दौरान कानपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। किसान के ऊपर बैंकों का भी कर्जा था।

मुस्करा थानाक्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन निवासी परमेश्वरी दयाल उर्फ टूटा राजपूत (40) ने बीते शनिवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे बेहोशी हालत में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लेकर आए थे। यहां से प्राथमिक इलाज कर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट में भी चिकित्सकों ने हालत देखकर घर ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां 24 घण्टे तक इलाज होने के बाद परमेश्वरी दयाल ने रविवार की रात दम तोड़ दिया।

मृतक के बड़े भाई शिवसहाय उर्फ भूरा राजपूत ने बताया कि परमेश्वरी के नाम लगभग 12 बीघा जमीन थी। जिसमे 4 बीघा में मटर बोया था, जिसकी उपज कम निकली थी। आठ बीघा में बोईग् गई गेहूं की फसल नहर में पानी न आने के कारण सूखने लगी थी, जिससे वह उदास रहता था। परमेश्वरी ने आर्यवर्त बैंक मुस्करा से लगभग 35 हजार के केसीसी कार्ड व क्षेत्रीय सहकारी समिति बिवांर से 25 हजार का फसली ऋण भी ले रखा था। उत्पादन कम होने से उसे ऋण चुकाने की भी चिंता सताने लगी थी। इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान अपने पीछे दो पुत्रों पुत्र रवि राजपूत (18) व भूपेंद्र राजपूत (11) सहित पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें