शराबी पति से परेशान विवाहिता ने खाया जहर
Hamirpur News - थानाक्षेत्र के ग्राम अमगांव में शराबी पति के उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन जब उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए तो पति ने इलाज के दौरान इमरजेंसी...
थानाक्षेत्र के ग्राम अमगांव में शराबी पति के उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन जब उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए तो पति ने इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा काटा और अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी।
ग्राम अमगांव निवासी मालती (32) पत्नी सत्यदेव ने रोजाना शराबी पति द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। परिजन मालती को इलाज के लिए सीएचसी राठ लाए। जब मालती का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा था तभी शराब के नशे में धुत उसका पति सत्यदेव वहां आया और गालियां देते हुए अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा काटा। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे इमरजेंसी वार्ड से बाहर कर दिया तो उसने अपनी पत्नी मालती को जान से मारने की धमकी दी। सत्यदेव द्वारा अस्पताल के अंदर हंगामा काटने पर उसके परिजनों ने उसे जबरिया गाड़ी में बैठाकर उसे वहां से ले भगा दिया। मालती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।