हमीरपुर में धूं-धूंकर जला ट्रांसफार्मर, बड़े हिस्से की बत्ती गुल
Hamirpur News - हमीरपुर में गुरुवार रात नगर पालिका पार्क के बाउंड्रीवॉल से सटकर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए...
हमीरपुर। गुरुवार रात नगर पालिका पार्क की बाउंड्रीवॉल से रखा ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे पास में ही सब्जी की दुकान लगाने वालों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया। नगर पालिका के आंबेडकर पार्क की बाउंड्रीवॉल से सटाकर तमाम सब्जी विक्रेता दुकानें लगाते हैं। यहीं पर 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। देर शाम अचानक इस ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे आसपास दुकानें लगाए बैठे सब्जी विक्रेता भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। देर रात मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।