Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Bus Accident on Bundelkhand Expressway Claims Two Lives and Injures Eleven

हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

Hamirpur News - हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए। पुलिस ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 8 Feb 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत

हमीरपुर, संवाददाता। महाकुंभ से स्नान कर लौट रही हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस शनिवार की सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में ट्रक के पीछे टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पिलर नंबर 128 के पास शनिवार की सुबह छह बजे के आसपास महाकुंभ से स्नान करके लौट रही हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के थाना बैजनाथ के गांव चड़ियार के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की एक्सप्रेस वे में खराब खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। ट्रक में मौरंग भरी हुई थी। इस हादसे में मिनी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और मौके पर ही दो श्रद्धालुओं 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी देवी पत्नी प्रीतम राणा और 55 वर्षीय सुरेंद्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी पत्नी राजेंद्र शर्मा, 65 वर्षीय सुनील कुमारी पत्नी वख्तावल, 56 वर्षीय कुसुम लता पत्नी अनिल, 60 वर्षीय चंदी पत्नी स्व.स्वरूप राणा, 50 वर्षीय अंजूबाला पत्नी सुरेंद्र राणा, 43 वर्षीय अंजना कुमारी पत्नी अनिल शर्मा, 55 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी अर्जुन राणा, 68 वर्षीय शीलारानी पत्नी अशोक कुमार और 65 वर्षीय तंबो देवी पत्नी शांतिस्वरूप शर्मा घायल हो गई है। इनमें शीलारानी और तंबो देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। हादसा ड्राईवर को झपकी लगने की वजह से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही थाना राठ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को राठ सीएचसी लाया गया। एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों के उपचार का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें