हमीरपुर में हाईवे में बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत
Hamirpur News - हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण ई-रिक्शा और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक बद्री प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार फरार हो गया। पुलिस ने...
हमीरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के सुमेरपुर स्थित फैक्ट्री एरिया के निकट कोहरे की वजह से ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 12 चांदथोक निवासी 65 वर्षीय बद्री प्रसाद गुप्ता ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह बद्री प्रसाद फैक्ट्री एरिया से ई-रिक्शा लेकर कस्बे की ओर आ रहा था। हाईवे पर कोहरे की वजह से ई-रिक्शा और सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया और उसमें सवार बद्री प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।