Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Accident on Bundelkhand Expressway Young Man Dies in Collision with Animal

मवेशी से टकराये बाइक सवार मामा की मौत, भांजा घायल

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। पत्नी को लेने भांजे के साथ मटौंध जा रहे युवक की बाइक

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 9 Oct 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

राठ, संवाददाता। पत्नी को लेने भांजे के साथ मटौंध जा रहे युवक की बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जानवर से टकरा गई। हादसे में मामा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भांजा घायल हो गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।

जालौन के डकोर थाना अंतर्गत कुसमीलिया गांव निवासी उर्मिला प्रजापति बीते एक माह से जनपद बांदा के मटौंध गांव स्थित मायके में रह रही थी। 27 वर्षीय पति महेश्वरीदीन प्रजापति सरीला गांव के भांजा विजय के साथ उर्मिला को लेने के लिए मंगलवार को बाइक से जा रहा था। तकरीबन 8:30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उनकी बाइक जानवर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. चंद्रशेखर राजपूत ने महेश्वरीदीन को मृत घोषित कर दिया। घायल विजय ने बताया कि मामी उर्मिला एक माह से मायके में थी। जिसे लेने के लिए मामा के साथ जा रहे थे।

मृतक अपने पीछे मां पुट्टो, पत्नी उर्मिला, पुत्र कार्तिक, पुत्री शालिनी और प्रतिज्ञा को रोते हुए छोड़ गया है। मृतक घर में कमाने वाला इकलौता था। वह बलकट पर भूमि लेकर खेती-बाड़ी करता था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें