Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरTraffic Jam on Banda Road Affects Highway Flow in Bharua Sumerpur

आड़ा-तिरछा वाहनों के खड़े होने से बांदा मार्ग जाम

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के बांदा मार्ग में वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 22 Nov 2024 05:24 PM
share Share

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के बांदा मार्ग में वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने से दोपहर में जाम लग गया। इस मार्ग के जाम का सीधा असर हाईवे के यातायात पर पड़ा और हाईवे का यातायात भी जाम से जूझने लगा। जाम में एसडीएम सदर, एआरटीओ, एआरएम परिवहन निगम के अलावा एंबुलेंस, स्कूली बसों के साथ परिवहन निगम की बसें भी फंसी रहीं। जाम का झाम खबर भेजे जाने तक बना हुआ था। पुलिस के नदारद होने से समस्या बढ़ती जा रही थी।

दोपहर करीब 12.30 बजे कस्बे के बांदा मार्ग में वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़ा हो जाने से बांदा मार्ग में जाम लग गया। इस जाम का सीधा असर हाईवे 34 के यातायात पर पड़ा। बस स्टैंड के समीप बांदा मार्ग की तरफ मुड़ने वाले वाहनों के हाईवे में तिरछा खड़ा होने से हाईवे भी जाम हो गया। इससे हाईवे भी जाम हो गया। उधर, बांदा मार्ग के जाम में एसडीएम सदर, एआरटीओ, एआरएम परिवहन विभाग के अलावा एंबुलेंस, स्कूली बसें, परिवहन निगम की बसें भी फंस गयीं। पुलिस के नदारद होने से जाम का झाम पूरे दिन बना रहा। लोग इधर-उधर से निकलने के लिए परेशान रहे। खबर भेजे जाने तक कस्बे में जाम लगा हुआ था और हाईवे सहित बांदा मार्ग में वाहन रेंग रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें