बिजली के सामान से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मजदूर की मौत
Hamirpur News - बिवांर स्थित प्राइवेट कंपनी के स्टोर से बिजली का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली थाना कुरारा क्षेत्र के जल्ला गांव के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक मजदूर...
बिवांर स्थित प्राइवेट कंपनी के स्टोर से बिजली का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली थाना कुरारा क्षेत्र के जल्ला गांव के पास शनिवार की रात अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जान गंवाने वाला मजदूर एमए फाइनल का छात्र होने के साथ-साथ अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बिवांर में एक प्राइवेट कंपनी का बिजली स्टोर है। कंपनी द्वारा जनपद के ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। शनिवार की शाम को स्टोर से एक ट्रैक्टर ट्राली में केबिल, ट्रांसफार्मर और डीपी बॉक्स लोड करके थाना कुरारा के शंकरपुर गांव जा रहा था। जहां बिजली की केबिल डाले जाने का काम चल रहा था। रात करीब 8 बजे के आसपास जब ट्रैक्टर ट्राली जल्ला गांव के पास थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली में सवार मजदूर निर्दोष (23) पुत्र स्व.शिवशंकर की घटना स्थल पर ही मौत गई। ट्रैक्टर चला रहे बारातीलाल के हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। देर रात मौके पर पहुंची कुरारा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।