The counting of the state bird Sarus will be done for two days in the district जनपद में दो दिन होगी राज्य पक्षी सारस की गणना, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsThe counting of the state bird Sarus will be done for two days in the district

जनपद में दो दिन होगी राज्य पक्षी सारस की गणना

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। आगामी 20 और 21 जून को जनपद में राज्य पक्षी सारस की

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 18 June 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
जनपद में दो दिन होगी राज्य पक्षी सारस की गणना

हमीरपुर, संवाददाता।

आगामी 20 और 21 जून को जनपद में राज्य पक्षी सारस की गणना होगी। जनपद में सारस पक्षियों की संख्या बहुतायत में है। अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात सारस पक्षियों को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। गणना कार्य में वन विभाग ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।

प्रभागीय वनाधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में सारस गणना का कार्य प्रत्येक वर्ष में दो बार ग्रीष्मकाल व शीतकालीन में किया जाता है। इस साल सारस गणना 20 व 21 जून की तिथि नियत की गई है। यह गणना सुबह छह से बजे एवं शाम चार से छह बजे के मध्य दोनों दिन दो पालियो में होगी।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि सारस पक्षी एक खूबसूरत व बड़ा पक्षी है। यह पूरी दुनिया के तालाबों, नदियों व झीलों, पोखरों के आस-पास रहता है। यह पक्षी हमेशा जोड़ा बनाकर रहता है। इनका एक बार जोड़ा टूट जाने पर यह वापस अपना कभी जोड़ा नहीं बनाता है। सारस पक्षी की पहचान इनकी बहुत ही लंबी टांगे होती है और टांगों का रंग हल्का गुलाबी होता है और गर्दन भी घुमावदार होती है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है।

श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में साइबेरियन सारस पक्षी बहुतायात संख्या में पाए जाते हैं। जनपद में भी इनकी ठीकठाक संख्या है। इन पक्षियों को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता है। जनपद के आम जनमानस, एनजीओ संस्थाए एवं वन्यजीव/पक्षियों प्रेमियों से अपील की जाती है कि सारस गणना कार्य में सहयोग प्रदान करें। यदि जनपद के किसी भी क्षेत्र में सारस होने या पाए जाने की संभावना प्रतीत होती है तो कार्यालय के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर नंबरों- 8840606551 या 9616284129 पर सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।