Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरTehsil Level Sports Competition for Disabled Children Held at Kanya Uchh Prathmik Vidyalaya

दिव्यांग बच्चों ने किया हुनर का प्रदर्शन, किए गए पुरस्कृत

सरीला, संवाददाता। नगर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 22 Nov 2024 05:35 PM
share Share

सरीला, संवाददाता। नगर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को तहसील स्तरीय दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। दौड़, रस्साकसी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीईओ आशीष चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता में बालिकाओं में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जरिया की छात्रा मुस्कान प्रथम, कंपोजिट विद्यालय करियारी की राशि द्वितीय व प्राचीन प्राथमिक विद्यालय सरीला की खुशी तृतीय स्थान पर रही।

बालकों में करियारी का छात्र हिमांशु प्रथम, रहंटिया का पुष्पेंद्र द्वितीय व परछा के विवेक को तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुर्सी दौड़ में पीएम श्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय परछा का छात्र खेमचंद्र व बालिका में प्राचीन प्राथमिक विद्यालय सरीला की छात्रा कशिश प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रस्साकशी में बालिकाओं की टीम प्रथम रही। सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

खंड शिक्षाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था देना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे प्रतियोगिताओं से उनके प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अमित गुप्ता ने किया। इस मौके पर स्पेशल एजुकेटर अमित अवस्थी, अतुल यादव, रमाशंकर यादव, जयहिंद वर्मा, जयकरन, हरीराम वर्मा, नर्मदा, कुमकुम गोयल सहित क्षेत्रीय अध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें