बेतवा नदी के नाले में डूबकर किशोर की मौत
जरिया थानाक्षेत्र के जिटकरी डांडा गांव में बुधवार को बेतवा नदी में नहाते समय 11 वर्षीय आयुष डूब गया। मछुआरों ने उसे बाहर निकाला और परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सरीला, संवाददाता। जरिया थानाक्षेत्र के जिटकरी डांडा गांव में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दोस्तों के साथ नहाते समय बेतवा नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। आसपास मौजूद मछुआरों ने उसे नदी से बाहर निकाला। परिजन सीएचसी लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया।
राठ कस्बे के छोटी जुलेहटी निवासी रजनी कुशवाहा पत्नी स्व.प्रमोद रक्षाबंधन के त्योहार में अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। बुधवार को दिन में उसका इकलौता 11 वर्षीय पुत्र आयुष अपने मौसी के लड़के व उसके दो दोस्तों के साथ गांव के पास बह रही बेतवा नदी के किनारे नाले में स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह नाले के पानी के साथ नदी में बह गया और गहरे पानी मे डूब गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद मछुआरों ने आयुष को नदी से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन आयुष को लेकर सीएचसी भागे, जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहन संजना, उर्वशी में सबसे छोटा व इकलौता पुत्र था। पिता प्रमोद की चार वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।