हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने किया मासूम पर हमला, वीडियो वायरल
Hamirpur News - राठ, संवाददाता। नगर के अंदर आवारा कुत्तों का इस कदर आतंक बढ़ चुका है

राठ, संवाददाता। नगर के अंदर आवारा कुत्तों का इस कदर आतंक बढ़ चुका है कि मासूम बच्चों का घरों से निकलना सुरक्षित नहीं है। एक ऐसी ही घटना कस्बे के बड़ी जुलैहटी मोहल्ले में घटित हुई। जहां घर से निकले एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने खदेड़कर काट खाया। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़ पड़े और कुत्तों को भगाया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित बच्चे के दादा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
बड़ी जुलैहटी बाबा गौस मैदान के निकट के निवासी उवैस ने बताया कि सात मई की शाम चार बजे उसका पुत्र घर से बाहर निकला ही था कि उसके ऊपर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा भागते हुए बाइक की आड़ में छिप गया, वहां भी कुत्ते पहुंच गए। कुत्ते ने बच्चे को कई जगह काट खाया है। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया। पीड़ित बच्चे के दादा फारुख राईन ने बताया कि काफी समय से मोहल्ले में आवारा कुत्ते बच्चों को दौड़-दौड़ाकर काट रहे हैं। कुत्तों को कोई मारे या भगाए तो कुछ लोग आपत्ति करते हैं। मोहल्ले के कई बच्चे इन कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने एसडीएम से आवारा कुत्तों की धरपकड़ कराए जाने की गुहार लगाई है। उनके साथ मुहल्ले के नसीम अंसारी, अयूब खान, मजीद खान, आबदा राईन आदि साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।