Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsSpiritual Gathering at Shashwat Shanti Inter College Concludes with Enlightening Discourses

राम के आचरण अपनाने से आयेगा त्रेता युग

Hamirpur News - फोटो- 04 एचएमपी 13 जेपीजी- सत्संग में प्रवचन सुनाती जयश्री।बिवांर। शाश्वत शान्ति इंटर कालेज प्रांगण में चल रहे सत्संग के अंतिम दिन कथावाचकों ने श्रोता

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

फोटो- 04 एचएमपी 13 जेपीजी सत्संग में प्रवचन सुनाती जयश्री। बिवांर। शाश्वत शान्ति इंटर कालेज प्रांगण में चल रहे सत्संग के अंतिम दिन कथावाचकों ने श्रोताओं को कथा सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया

उमरी गांव में स्थित शाश्वत शान्ति इंटर कॉलेज के प्रांगण में कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पालीवाल की देखरेख में एक जनवरी से अखंड रामायण व दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें जालौन से आई महिला कथावाचक जयश्री ने श्रोताओं से कहा अगर लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बचपन से लेकर जो आचरण किए हैं करने लगे तो यही पर त्रेता युग आ जाए। लोग अपने गुरू की बात ही मानने लगे तो आचरण में सुधार हो सकता है। कथावाचक विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि भगवान राम बहुत ही दयालु है बस नि:स्वार्थ भाव से लोग उनको याद करने की आवश्यकता है। आयोजक अनिल कुमार पालीवाल ने बताया कि रविवार को हवन व कन्या भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें