बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर भीड़ का हंगामा
Hamirpur News - 0 भीड़ की वजह से पास मिलने में देरी से नाराज भीड़ टोल गेट खोलकर निकली 0 मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों ने संभाली स्थितिफोटो- 01 एचए
राठ, संवाददाता। रविवार को सोमवती अमावस्या पर निकले श्रद्धालुओं की भीड़ से जखेड़ी गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर व्यवस्था बिगड़ गई। भीड़ अधिक होने से पास न मिलने पर श्रद्धालु टोल गेट खोलकर निकलने लगे। भीड़ का हंगामा होते देख यूपी 112 पुलिस और यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
सोमवार को चित्रकूट जाने को निकले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों लोग बाइक और कारों से भगवान कामतानाथ के दर्शन को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जाते हैं। धनौरी के जखेड़ी स्थित टोल प्लाजा पर सैकड़ों वाहन इकट्ठे हो गए।
दो सिस्टम पर दो ही गेट पास निकलने से भीड़ ने हंगामा काटा। देर होती देख दर्जनों वाहन टोल गेट खोलकर ही निकलने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।