स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही, हंगामा
Hamirpur News - 0 कम बिल आने का लालच देकर महिलाओं से की वसूली0 वार्ड सभासद ने मौके पर पहुंचकर वापस कराए लोगों के रुपएफोटो- 22 एचएमपी 15 जेपीजी- गौरा देवी मोहल्ले में
हमीरपुर, संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने वाले निजी कर्मी कम बिल का लालच देकर उगाही कर रहे हैं। रविवार को ऐसे ही मामले पर गौरा देवी क्षेत्र में लोगों ने हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे सभासद ने लोगों को शांत कराया।
रविवार को गौरा देवी नई बस्ती में हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि घरों में मीटर लगाने वाले कर्मी महिलाओं से हजार व पांच सौ रुपयों की उगाही कर रहे हैं। रविवार को घरों में मौजूद पुरुषों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा कर रुपए मांगने शुरू कर दिए। जिसके चलते कामकाज ठप हो गया और लोग रुपयों की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी मुहल्ले के सभासद लाला ठाकुर ने मौके पर जाकर लोगों से लिए गए रुपए वापसी कराए तब मामला रफा-दफा हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।