हमीरपुर में याद किए गए शिक्षा के पुरोधा सर सैयद अहमद खान
Hamirpur News - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौदहा एजुकेशनल ट्रस्ट बाई अलीग (मेटा) द्वारा सर सैयद-डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया। सभी ने सर सैयद...
प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के मकतब रहमानिया में मौदहा एजुकेशनल ट्रस्ट बाई अलीग (मेटा) के बैनर तले सर सैयद-डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दस वर्षीय जुहैब उल्ला ने तिलावत-ए-कुरआन के साथ किया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य याकूब अहमद एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अशरफ क़माल, मजहर नियाज़, डॉ.रजिया सुल्ताना व नौशाद संजरी को अलीगढ़ के छात्रों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत मेटा संस्था द्वारा बीते दिनों आयोजित कराई गई प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए दर्जनों छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद अतिथियों एवं अलीगढ़ के छात्रों ने सर सैयद अहमद खान एवं मौलाना सैय्यद सलीम जाफरी साहब को याद करते हुए उनके द्वारा समाज के प्रति दिए गए योगदानों का स्मरण करते हुए खिराजे अकीदत पेश की और सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा अलीगढ़ तराना व राष्ट्रगान पढ़कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कार्यक्रम में हाफिज अकमल सगीर, एडवोकेट असलम चौधरी, सुरैया रानी कदीर, चेयरमैन रजा मुहम्मद श्रीनाथ, कारी सनाउल्लाह, निज़ामुद्दीन पावर, हिफजुर्रहमान सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।