भागवत कथा श्रवण से सात्विक बनते हैं विचार
Hamirpur News - कीरतपुर के हनुमान मंदिर में मंगलवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आरंभ हुआ। भागवताचार्य स्तुति तिवारी ने बताया कि भागवत श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है और भक्ति का ज्ञान उत्पन्न होता है। एक...
हमीरपुर। मुख्यालय से लगे कीरतपुर के हनुमान मंदिर बैठका धाम में मंगलवार से सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। मंगलवार को पहले दिन कलश यात्रा के बाद वृंदावन धाम से पधारी भागवताचार्य स्तुति तिवारी ने बताया कि भागवत श्रवण करने से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। जीव में भक्ति और वैराग्य के ज्ञान उत्पन्न होते हैं। उन्होंने भागवत कथा पुराण के बारे में कहा कि इसके श्रवण से हमारे विचार सात्विक बनते हैं। बीच-बीच में भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक बबलू मिश्रा ने बताया एक दिसंबर की रात आठ बजे से बुंदेली लोकगायन व मशहूर कलाकारों द्वारा कीर्तन-भजन का आयोजन होगा। तीन दिसंबर को विशाल भंडारे एवं मेले का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।