Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरSDM Conducts Sting Operation Detains Fertilizer Seller for Overpricing in Kurara

महंगी दरों में खाद बेचने वाले दुकानदार को पकड़ा

0 एसडीएम ने किसान को भेजकर पता कराए थे खाद के दाम0 1800 रुपए में डीएपी की बोरी बेचने की पुष्टि के बाद मारा छापा फोटो- 24 एचएमपी 05 जेपीजी- खाद का दुका

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 24 Nov 2024 10:26 PM
share Share

कुरारा, संवाददाता। महंगी खाद की सूचना पर स्टिंग ऑपरेशन कर सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने एक खाद विक्रेता को रंगेहाथ पकड़ा। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

किसानों की शिकायत पर रविवार दोपहर एसडीएम सदर ने कस्बे की भौली रोड स्थित शिवकृपा ट्रेडर्स नाम की खाद की दुकान पहुंचे और एक किसान को बोरी का भाव पता करने भेजा।

किसान ने वापस आकर बताया कि दुकानदार 1800 रुपये की बोरी बता रहा है। तब एसडीएम ने दुकान में छापा मारा। इस पर दुकान में पहले से मौजूद किसान जितेंद्र यादव कुसमरा, रामआसरे शेखूपुर, मोहित परसी का डेरा, वीरेंद्र कुमार जमरेही तीर, मुकेश कुसमरा व छंगा यादव सिकरोढ़ी ने बताया कि 1800 रुपये प्रति बोरी में दुकानदार रमेश कुमार बिक्री कर रहा था। जबकि खाद की बोरी का वास्तविक मूल्य 1300 रुपये है।

कुछ किसानों का रुपया भी एसडीएम ने वापस करवाया। वहीं कई के लिखित बयान लिए। एसडीएम ने बताया कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए कृषि विभाग को बुलाया गया है।

बिवांर। सहकारी समिति में वितरण की खबर पर किसानों के भीड़ जुट गई। खाद को लेकर जमकर हो-हल्ला हुआ। पुलिस ने लाइन लगवाकर वितरण कराया। सचिव रामफल यादव ने बताया कि सोमवार को बची हुई खाद का वितरण कराया जाएगा। तीन ट्रक खाद के आने की चेक लगी है। जैसे ही आती है, बांटी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें