कार्यदायी संस्थाकेपीटीएल की सेफ्टी टीम निलंबित
हिन्दुस्तान फालोअप 0 जांच के बाद कार्यदायी संस्था ने उठाया कड़ा कदम 0 जीआरपी बांदा दोषियों को नामजद करके गिरफ्तारी की तैयारी मेंभरुआ सुमेरपुर, संवाददात
भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। शुक्रवार सुबह कस्बे के प्लेटफॉर्म संख्या तीन में रेलवे की कार्यदायी संस्था के लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त होते बची मेमू ट्रेन के मामले में केपीटीएल ने अपनी सेफ्टी टीम को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की जांच कर रही जीआरपी बांदा ने कहा कि विवेचना जारी है। कार्यदायी संस्था के लोगों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही इनको नामजद करके गिरफ्तारी की जाएगी।
शुक्रवार को कानपुर से मानिकपुर जा रही मेमू ट्रेन सुबह 8.30 बजे कस्बे के प्लेटफार्म संख्या तीन की लाइन में लकड़ी के बड़े-बड़े बोटे पाए जाने पर चालक की सतर्कता से डिरेल होते बची थी। घटना के बाद से ही रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार स्टेशन के निर्माण में लगी संस्था केपीटीएल को दोषी ठहरा रहे थे। बाद में इन्होंने जीआरपी बांदा में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद केपीटीएल ने अपनी सेफ्टी टीम को निलंबित कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने निलंबित कर्मियों की संख्या नहीं बताई है।
थानाध्यक्ष जीआरपी नवेंद्र शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि जांच के दौरान स्पष्ट हो गया है कि यह घटना केपीटीएल के कर्मियों की लापरवाही से होते बची है। प्लेटफॉर्म में कार्य कर रही टीम को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही इनको नामजद करके गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।