हमीरपुर में प्रधान ने गुर्गों के साथ आरटीआई कार्यकर्ता को दी अमानवीय यातनाएं
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को दबंग ग्राम प्रधान
हमीरपुर, संवाददाता। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता को दबंग ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अमानवीय यातनाएं दी। यह घटना तब हुई जब आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर डीएम द्वारा गठित टीम जांच करने के लिए गांव पहुंचने वाली थी। कार्यकर्ता टीम के पहुंचने से पूर्व ही पंचायत भवन पहुंच गया, जहां प्रधान और उसके गुर्गे पहले से तैयार बैठे थे। शिकायतकर्ता को देखते ही उसके ऊपर टूट पड़े। उसे बुरी तरह से मारापीटा, गाड़ी में लादकर गौशाला ले गए जहां नग्न करके फिर से बेल्टों से पिटाई की गई। प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की कोशिश की। इतना ही नहीं बाद में उसके बैग में गांजा और कंडोम के पैकेट भरकर उसे मुकदमे में फंसाने की नीयत से थाने लेकर पहुंच गए। पीड़ित के तहरीर देने के बावजूद अभी तक प्रधान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुमेरपुर निवासी रवींद्र कुमार भारतवंशी आरटीआई कार्यकर्ता है। एक एनजीओ भी चलाते हैं। भारतवंशी ने बताया कि उन्होंने मुस्करा ब्लाक के उमरी गांव में सरकारी योजनाओं के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की सबूत सहित डीएम कार्यालय में शिकायत की थी। इस पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की थी। कल बुधवार को जांच कमेटी का फोन आया कि वह लोग जांच करने उमरी गांव पहुंच रहे हैं, आप भी गांव के पंचायत भवन पर पहुंचिए।
भारतवंशी ने बताया कि टीम के फोन आने के बाद वह उमरी गांव को निकल गए और टीम के आने से पूर्व ही पंचायत भवन पहुंच गए। जहां गांव का प्रधान और उसके 10 से 15 गुर्गे पहले से मौजूद थे। उन्हें देखते ही सभी लोग टूट पड़े और पंचायत भवन में गिराकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। यहां पीटने के बाद उसे वाहन में डालकर गौशाला ले गए। जहां नग्न करके बेल्टों से बुरी तरह से मारापीटा। इतना ही प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की कोशिश की। इतने से भी जी नहीं भरा तो जिंदा गाड़ने की तैयारी में जुट गए। जब उसने कहा कि टीम को पता है कि वह यहां मौजूद है और कोई बचेगा नहीं तो फिर उसे फर्जी छेड़खानी और गांजा रखने के मुकदमे में फंसाने की नीयत से उसके बैग में गांजा भर दिया और कंडोम के पैकेट डाल दिए और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले करवा दिया। जहां पीड़ित भारतवंशी ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने देर रात भारतवंशी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि बिवांर पुलिस ने अभी तक दबंग प्रधान और उसके गुर्गों के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।