सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्रों पर भाई पर मारपीट की रिपोर्ट
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद कुरारा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कुरारा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के दो पुत्रों समेत चार के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा कस्बा निवासी वीर सिंह ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल को वह बच्चे का इलाज कराकर दवा लेने शहर आया था। यहां से वापस लौटते समय बदनपुर गांव के पास पहले से घात लगाए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव के पुत्र सौरभ यादव व आशीष यादव, भाई बीनू यादव तथा राजू यादव ने अपने समर्थकों के साथ उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। उधर, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के तहत फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे उनका व उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।