84 किमी लंबे ट्रैक की सुरक्षा में एक एसआई और दो जवान
0 आरपीएफ को सड़क मार्ग सुमेरपुर पहुंचने लगे साढ़े तीन घंटे भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। रेल सुरक्षा बल के पास 84 किमी लंबी रेलवे लाइन के लिए महज तीन जवान ह
भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। रेल सुरक्षा बल के पास 84 किमी लंबी रेलवे लाइन के लिए महज तीन जवान हैं। इन्हीं के भरोसे इंगोहटा से भीमसेन जंक्शन तक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। शुक्रवार को कस्बे के रेलवे स्टेशन में मेमू ट्रेन के डिरेल होते-होते बचने की घटना के साढ़े तीन घंटे बाद आरपीएफ मौके पर आ सकी थी।
रेलवे सुरक्षा बल का थाना जूही कानपुर में है। उसकी एक चौकी घाटमपुर में है। इस चौकी में एक एसआई तथा दो कांस्टेबल हैं। एक कांस्टेबल का पैर फैक्चर होने के कारण वह मेडिकल लीव पर है। मौजूदा समय में महज एक दरोगा और एक कांस्टेबल हैं। शुक्रवार सुबह मेमू डिरेल होते-होते बची तब आरपीएफ घाटमपुर से सड़क मार्ग होकर साढ़े तीन घंटे में स्टेशन आ पाई थी। चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उनके जिम्मे 84 किमी रेल लाइन है। आरपीएफ जूही के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार यादव ने बताया कि घाटमपुर में एक एसआई सहित 10 कांस्टेबल की पोस्टिंग होती है। कुछ जगह खाली है, जिनको जल्द भरा जाएगा।
भरुआ सुमेरपुर। घटना के बाद से रेलवे ने पटरियों की निगरानी को कीमैनों को सतर्क किया है। यमुना साउथ बैंक से इंगोहटा तक कार्य कर रहे 18 कीमैन को निगरानी के निर्देश दिए हैं। यमुना साउथ बैंक से सुमेरपुर तक दिन में चार तथा रात में आठ कीमैन रोज निगरानी में लगे हुए हैं। इसी तरह सुमेरपुर से इंगोहटा तक दिन में दो तथा रात में चार कीमैन लगे हैं। अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि लाइनों की निगरानी को बढ़ाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।