आरोग्य मेलों में लगी रही मरीजों की कतारें
Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जनपद के 33 ग्रामीण व दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 2025 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। साथ ही सभी को स्वास्थ्य पोषण आदि से संबंधित परामर्श व सलाह दी गई।
आज के मेलों में 795 पुरुष, 923 महिलाएं तथा 307 बच्चों का उपचार किया गया। कोविड-19 हेल्प डेस्क में आए कुल 1627 लोगों में 411 का एंटीजन टेस्ट भी किया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड एक्टिवेशन के अंतर्गत कुल 42 लोगों के कार्ड एक्टिवेट किए गए। मेले में आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन भी किया गया। आज के मेलों का अनुश्रवण जनपद के विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान द्वारा सिसोलर, भमई एवं पचखुरा बुजुर्ग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मेलों का निरीक्षण किया गया। एसीएमओ डॉ.आर के यादव द्वारा नगरीय क्षेत्र हमीरपुर, भौली एवं कुसमरा के स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया गया। एसीएमओ डॉ.पीके सिंह ने कुरारा अंतर्गत भौली, कुसमरा, बेरी सहित अर्बन हमीरपुर के स्वास्थ्य मेलों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। डॉ.महेशचंद्र एसीएमओ द्वारा विदोखर स्वास्थ्य मेले का भ्रमण किया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ.आरपी वर्मा ने चंडौत एवं धगवां में भ्रमण किया।
सुबह से पहुंचने लगे मरीज
मौदहा। अरतरा, करहिया, सिसोलर, नायकपुरवा इचौली आदि गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों ने जाकर गांवों के लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की। अरतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे आरोग्य मेले में 30, करहिया में 80, नायकपुरवा इचौली में लगभग 50 मरीजों का परीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।