Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरProtest Against Mineral Officer Misconduct in Hamirpur Ends with DM s Assurance

खनिज अधिकारी के स्थानांतरण को लिखा पत्र, धरना समाप्त

0 मंगलवार को भी सारा दिन कलेक्ट्रेट में रहा गहमागहमी का माहौल 0 डीएम ने शासन को खनिज अधिकारी के स्थानांतरण का लिखा पत्र फोटो- 19 एचएमपी 05 जेपीजी- कले

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 19 Nov 2024 11:57 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। ट्रक मालिक संग खनिज अधिकारी की बदसलूकी पर शुरू हुआ धरना मंगलवार शाम डीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर खत्म हुआ। खनिज अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर डीएम ने शासन को पत्र लिखा है। दिन में अनशन स्थल पर ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी भी पहुंचे। सारा दिन कलेक्ट्रेट में गहमागहमी रही।

गौरा देवी निवासी ट्रक मालिक महेश शर्मा ने शनिवार रात कोतवाली में तहरीर देकर खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव के ऊपर चेकिंग के दौरान डंडा मारने का आरोप लगाया था। लेनदेन के अन्य आरोप भी लगाए थे। शनिवार रात हालत बिगड़ने के बाद महेश को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। घटना के दूसरे दिन डीएम ने एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी की अगुवाई में दो सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई। जिसमें मारपीट और लेनदेन के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई थी। प्रशासन का कहना है कि मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

उधर, घटना के विरोध में सोमवार से ट्रक मालिक के परिजनों के साथ ट्रक ऑपरेटर्स खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोले थे। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ट्रक मालिक के परिजन और ट्रक ऑपेटरर्स का धरना रहा। ब्राह्मण सभा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा की अगुवाई में तमाम पदाधिकारी भी अनशन स्थल पर पहुंचे। कई चरणों में वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी।

शाम को डीएम ने पीड़ित ट्रक मालिक महेश की पत्नी संदीपा शर्मा समेत परिजनों व ट्रक ऑपरेटर संघ के लोगों से वार्ता की और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम ने खनिज अधिकारी वशिष्ट यादव के स्थानांतरण को लेकर शासन को पत्र लिखा है। अब मौरंग-गिट्टी से लोड वाहनों की ज्वाइंट चेकिंग होगी। जिसमें पुलिस, राजस्व व खनिज की टीमें मौजूद रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें