Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरPrime Minister Crop Insurance Scheme Wheat Barley and Peas Notified in Hamirpur District

किसान रबी फसलों का कराएं बीमा, नुकसान पर होगी भरपाई

हमीरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जनपद में रबी मौसम की प्रमुख फसलें गेहूं,

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 22 Nov 2024 05:32 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जनपद में रबी मौसम की प्रमुख फसलें गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों एवं अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर और पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत जनपद में रबी मौसम की प्रमुख फसलें हरी मटर एवं टमाटर को ब्लाक स्तर पर अधिसूचित किया गया है। उक्त फसलों का किसान बीमा कराकर प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं। बीमा की अंतिम तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है।

जिला कृषि अधिकारी डॉ.हरीशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2024-25 की फसलों का फसल बीमा किसान 31 दिसंबर तक होगा। इसमें गेहूं की फसल की प्रति हेक्टेयर बीमित धनराशि 68200 रुपए है। बीमित धनराशि का 1.5 प्रतिशत 1023 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से किसान को प्रीमियम अदा करना होगा। इसी तरह लाही-सरसों की बीमित धनराशि 57000 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। इसके लिए किसान को 855 रुपए, मसूर की बीमित धनराशि 57900 रुपए की दर से 868.50 रुपए, मटर की बीमित धनराशि 70800 रुपए की दर से 1062 रुपए, जौ की बीमित धनराशि 47200 रुपए की दर से 708 रुपए, अलसी की बीमित धनराशि 35800 रुपए की दर से 537 रुपए और चना की बीमित धनराशि 59200 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को 888 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से प्रीमियम अदा करना होगा।

हरी मटर और टमाटर की फसलें ब्लाक स्तर पर अधिसूचित

इसके साथ ही पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत जनपद में रबी मौसम की प्रमुख फसलें जैसे हरी मटर एवं टमाटर को ब्लाक स्तर पर अधिसूचित किया गया है। इसके लिए किसान 30 नवंबर तक बीमा करा सकते हैं। हरी मटर की बीमित रकम प्रति हेक्टेयर 70 हजार रुपए होगी, जिसमें किसानों को पांच प्रतिशत प्रीमियम के साथ ही 3500 रुपए अदा करने होंगे। इसमें कुरारा, राठ और गोहांड ब्लाक के किसानों को रखा गया है। इसी तरह टमाटर की बीमित रकम प्रति हेक्टेयर 50 हजार में 1500 रुपए कुरारा ब्लाक के इच्छुक किसानों को अदा करने होंगे।

टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत और सुझाव दें

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत, सुझाव व फसल नुकसान दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ-साथ नजदीकी ब्लाक के बीज भंडार कृषि रक्षा इकाई या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें