Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsPrevent prenatal risk by conducting prenatal checkup

प्रसव पूर्व जांचें कराकर अनचाहे खतरे को टालें

Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 10 April 2021 03:45 AM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद भर के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव पूर्व जांचें की गई। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) से गुजर रही महिलाओं को खास देखभाल की हिदायत दी गई। इन महिलाओं की प्रसव होने तक स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगा।

प्रत्येक माह की नौ तारीख को होने वाले इस कार्यक्रम में जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और प्रसव इकाइयों पर पहुंचने वाली गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांचें (ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और अल्ट्रासाउंड) की जाती हैं और उन्हें प्रसव पूर्व होने वाली इन चारों जांचों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाती है। साथ ही परिवार नियोजन से जुड़े कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और प्रसव इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया।

जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को परिवार नियोजन कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांचें करा लेने से प्रसव के समय किसी किस्म का कोई रिस्क नहीं होता है। इसलिए गर्भवती चार जांचें प्रसव पूर्व अवश्य से कराएं। खानपान का ध्यान रखें। आयरन की गोलियों का सेवन करें। इस मौके पर डॉ.पूनम सचान, डॉ.आशा सचान, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल यादव, परिवार कल्याण कार्यक्रम की सलाहकार निकिता, लैब टेक्नीशियन करुणेंद्र, गणेश, मैनेजर विवेक आदि मौजूद रहे।

मातृत्व स्वास्थ्य के परामर्शदाता दीपक यादव ने बताया कि आज जिले में इस अभियान के तहत कुल 671 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। जिसमें पूरे जिले में 24 महिलाएं एचआरपी मिली हैं। जिला महिला अस्पताल में 52 महिलाओं में 8 महिलाएं एचआरपी मिली हैं। इन सभी महिलाओं की आशा बहुओं और एएनएम के माध्यम से प्रसव होने तक स्वास्थ्य विभाग निगरानी करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें