Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsPM Shree School Sports Competition Held in Hamirpur

हमीरपुर में पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता, दौड़ में रजनी, गोला फेंक में संगीता ने मारी बाजी

Hamirpur News - हमीरपुर में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएमश्री स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने इसका शुभारंभ किया। विभिन्न खेलों में बच्चों ने भाग लिया, जिसमें व्यक्तिगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 14 Feb 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता, दौड़ में रजनी, गोला फेंक में संगीता ने मारी बाजी

हमीरपुर, संवाददाता। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएमश्री स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने किया। बीएसए आलोक सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। खेलूकद प्रतियोगिताओँ में व्यक्तिगत चैम्पियन नीरज व बालिका वर्ग में संगीता रही। 50 मीटर दौड़ बालिका में रजनी देवी प्रथम, प्रियंका द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय रही। कबड्डी में गढ़ा की टीम विजेता जबकि रमेड़ी की टीम उपविजेता रही, खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ा की टीम विजेता तो कुरारा की टीम उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में मधु प्रथम, संजना द्वितीय, सरिता तीसरे स्थान पर रही।

200 मीटर दौड़ में संगीता प्रथम, शिवानी द्वितीय व पायल तृतीय रही। लंबी कूद में श्रृष्टि प्रथम, गोला फेंक में संगीता प्रथम, तवा फेंक में रागनी प्रथम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित बस्ती सुमेरपुर, उपविजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय कलौलीजार रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है। इसलिए खेल को जीवन का अंग बनाए।

इस मौके पर नगर खंड शिक्षाधिकारी अजीत निगम, बीईओ कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, जिला समन्वयक आलोक त्रिपाठी, हेमंत मिश्रा, शिक्षक दिलीप गौतम, अखिलेश शुक्ला, देवेश द्विवेदी, मंजीता अहिरवार, जीके द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें