छात्राओं की प्रस्तुत देख अभिभावक व शिक्षक मंत्रमुग्ध
Hamirpur News - मुस्करा विकास क्षेत्र के करगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान राजेश कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में किया गया। जिसमें प्राथमिक के साथ कन्या प्राथमिक...
मुस्करा विकास क्षेत्र के करगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान राजेश कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में किया गया। जिसमें प्राथमिक के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। ब्लाक प्रमुख अनुपम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह ने मिलकर सरस्वती की प्रतिमा में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्राओं ने कब्बाली, गीत, हास्य नाटक, बाल विवाह आदि नाटकों का मंचन करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जगदीश शुक्ला, दिनेश कुमार, लोकेंद्र सिंह, बउवन शुक्ल, हरीकांत व्यास, लल्लूराम, सपना मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, बालेंद्र, अरविंद अनुरागी, जमालुद्दीन सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक लल्लूराम ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।