Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsPanic from getting 154 corona positive

154 कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत

Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 20 April 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जनपद में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकार्ड टूट गया। शाम पांच बजे तक जिले में कुल 154 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि चार कोरोना मरीजों की पिछले चौबीस घंटे के दौरान मौत भी हुई है। उधर, जिलाधिकारी ने कुरारा सीएचसी में बनाए गए कोविड एल टू हॉस्पिटल का निरीक्षण कर संक्रमण को देखते हुए यहां बेडों की क्षमता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में इस वक्त कोरोना संक्रमण दूनी रफ्तार से फैल रहा है। वीकेंड लॉकडाउन के बाद से बाजारों में फिर से भारी भीड़ लग रही है। 22 अप्रैल से शुरू होने वाले शुभ लग्न की वजह से खरीददारी करने वाले भी मजबूरी में बाजारों में जुट रहे हैं। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क तक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है।

मंगलवार की शाम पांच बजे तक जिले में कुल 154 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। सबसे ज्यादा 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज सुमेरपुर क्षेत्र में मिले हैं। इसके बाद मुख्यालय हमीरपुर में 34, सरीला में 11, राठ में 12, मौदहा में 15, कुरारा में 20, गोहांड में 15 व अन्य 8 लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

एल टू हॉस्पिटल में 25 बेड और बढ़ेंगे

कुरारा। मंगलवार दोपहर सीएचसी स्थित एल टू हॉस्पिटल का जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व सीएमओ डॉ.आरके सचान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने अस्पताल 50 बेड के इस अस्पताल में 25 बेड और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। वही अस्पताल में आज ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई भी आई जिसमे 48 किलो ऑक्सीजन क्षमता के 15 सिलेंडर आए हैं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.पीके सिंह ने भी मौजूद रहे।

कुरारा में 50 एक्टिव केस

कुरारा। क्षेत्र में भी कोविड-19 की स्थिति विकराल होती जा रही है। एल-2 हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में अभी तक 50 एक्टिव केस है। कुसमरा में 9, खरौंज, रघवा में एक-एक, बेरी गांव में 13 तथा झलोखर गांव में 2 एक्टिव केस हैं।

एक दर्जन में हुई कोरोना की पुष्टि

राठ। मंगलवार को सीएचसी में की गई जांचों में एक महिला पुलिस कर्मी सहित 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं बीते सोमवार को तहसीलदार के कार्यालय कार्य कर रहे एक कर्मचारी को खांसी आने पर वहां मौजूद कर्मचारियों में दहशत फैल गई। उन्होंने कर्मचारी से अस्पताल जाकर कोरोना जांच कराने की बात कही तो उसने जांच कराने से इंकार कर दिया। जिस पर अधिकारियों द्वारा पुलिस बुलाकर उक्त कर्मचारी की कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें