बूढ़े-बुजुर्गों ने अस्पताल पहुंच लगवाया कोरोना टीका
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना वैक्सिनेशन को रफ्तार देते हुए शुक्रवार को...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना वैक्सिनेशन को रफ्तार देते हुए शुक्रवार को जनपद में 18 स्वास्थ्य केंद्रों में 18 सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 801 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इनमें 408 फ्रंटलाइन वर्कर्स भी हैं, जिनमें अपर जिलाधिकारी वीपी श्रीवास्तव भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले अपर जिलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पहला डोज लेने के बाद से लेकर अब तक उन्हें किसी किस्म की कोई दिक्कत या परेशानी महसूस नहीं हुई। आज भी वह समय से दूसरा डोज लेने अस्पताल पहुंचे। वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे तक वहीं पर रुके और उसके बाद वापस कार्यालय आकर कामकाज करने लगे। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वह वैक्सीन लेने में कोताही न करें। 45 से 59 साल और 60 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे जहां सुविधा हो वह वैक्सीन लगवा सकता है ताकि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया जा सके। उन्होंने वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की भी सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के 18 स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई गई। इसमें कुरारा में 65, कुसमरा में 28, सुमेरपुर में 16, छानी में 20, मौदहा में 119, सिसोलर में 31, मुस्करा में 22, बिहूंनीकला में 15, नौरंगा में 10, टोलारावत में 10,सरीला में 74, ममना में 18, गोहाण्ड में 3, उमरिया में 49, राठ में 75, अर्बन पीएचसी राठ में 42, जिला अस्पताल (पुरुष) में 135 और महिला अस्ताल में 69 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।