आंगनबाड़ी को दी गई बच्चों और वयस्क के वजन मापने की मशीनें
Hamirpur News - फोटो- 04 एचएमपी 16 जेपीजी- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन मापने की मशीनें दी गई। गोहांड। ‘शैशव अभियान-एक कदम सुपोषण की ओर के अन्तर्गत शनिवार को ब्लाक
गोहांड। ‘शैशव अभियान-एक कदम सुपोषण की ओर के अन्तर्गत शनिवार को ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों और वयस्क की वजन मशीन, इन्फेटोमीटर एवं स्टेडियोमीटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिपंअ जयंती राजपूत, राठ विधायक मनीषा अनुरागी मौजूद रही। डीएम ने वजन मशीनों के माध्यम से शून्य से पांच आयु वर्ष तक के बच्चों के वजन की वास्तविक माप लेते चिन्हित कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाए जाने की संकल्पना कराई। इस अवसर पर पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन गोहांड अनीता राजपूत, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीओ एसएन कश्यप, डीपीओ शैलेंद्र प्रताप सिंह, एमओआईसी डॉ.अंजुल निरंजन, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहांड मंजूलता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।