Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरNeither the bank trips nor the run withdraw money from home

न बैंक के चक्कर, न दौड़-भाग, घर बैठे निकालो पैसा

डाक विभाग की इनेबिल पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) लॉकडाउन के संकट में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बड़ा सहारा बनी है। इस सिस्टम से लोगों को बगैर बैंक की दौड़-भाग किए घर बैठे पैसा मिल रहा है। एक माह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 30 April 2020 05:18 PM
share Share

डाक विभाग की इनेबिल पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) लॉकडाउन के संकट में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बड़ा सहारा बनी है। इस सिस्टम से लोगों को बगैर बैंक की दौड़-भाग किए घर बैठे पैसा मिल रहा है। एक माह के अंदर ही इस योजना का जनपद में 8 हजार से अधिक लोगों ने लाभ लिया और करीब 80 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। इससे बैंकों पर दबाव घटा है और लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहते हुए उनकी जरूरत के मुताबिक पैसा मिल गया है।

लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने को आ रहा है। लेकिन अभी ऐसी कोई उम्मीद नहीं लग रही है कि जिंदगी पहले जैसी सामान्य हो सकेगी। हालांकि जनपद ग्रीन जोन में आता है। यहां अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं निकले हैं। जिससे यहां कुछ राहत मिलने की संभावना है। उधर, लॉकडाउन की वजह से शासन ने भी तमाम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में धनराशि डालनी शुरू कर दी। मजदूरों से लेकर जनधन खाताधारकों के खातों में भी इस मुसीबत की घड़ी में सरकार से थोड़ी बहुत मदद धन के रूप में आ रही है। लेकिन इस धनराशि को बैंक से निकालने के लिए लोगों को फिर से बैंक के चक्कर और भीड़ का सामना करने की स्थिति पैदा हो रही थी। इससे निपटने के लिए डाक विभाग का इनेबिल पेमेंट सिस्टम (ईपीएस) कारगार हथियार साबित हुआ। इस सिस्टम में 100 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक बगैर बैंक का चक्कर लगाए प्राप्त किए जा सकते हैं।

सहायक डाक अधीक्षक बीपी सिंह ने बताया कि इस सिस्टम के तहत अगर किसी व्यक्ति का बैंक खाता आधार से लिंक है तो उसे सिर्फ अपने बैंक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देने के साथ ही मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है और इसके बाद मांगी गई धनराशि का डाकिया द्वारा भुगतान कर दी जाती है। दो सौ डाकिया इस वक्त इसी काम में लगे हुए है। डाकडाउन की अवधि में करीब 8200 ट्रांजेक्शन हो चुके हैं, जिसमें कुल 80 लाख 28 हजार 838 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इस सर्विस का किसी किस्म का कोई चार्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो घर बैठे अपने खाते से धनराशि निकालना चाहता है वह अपने डाकिए से संपर्क कर सकता है या फिर टोल फ्री नंबर- 18001807980, 155299 पर फोन कर सकता है। इस सर्विस से विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जनधन खाताधारक और मजदूर वर्ग को बड़ी सहुलियत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें