इमरजेंसी स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण, कार्रवाई की लटकी तलवार
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। किशोरी को इंजेक्शन लगाने के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर सीएमएस
हमीरपुर, संवाददाता। किशोरी को इंजेक्शन लगाने के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता ने घटना के वक्त इमरजेंसी में तैनात समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बीती 30 नवंबर को शहर के खालेपुरा मुहल्ला निवासी मौसम खान की 18 वर्षीय पुत्री महक हाथ में हंसिया लगने से घायल हो गई थी। रात में टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी गई थी। जहां स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते इंजेक्शन की निडिल महक की कमर में ही चुभी रह गई थी। दर्द अधिक होने पर जब परिजनों ने देखा तो निडिल कमर में चुभी थी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटा था।
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग पहले ही दिन से कर्मियों को क्लीन चिट देने पर उतारू था, लेकिन डीएम घनश्याम मीणा के सख्त रुख के बाद अब इस प्रकरण में कार्रवाई को लेकर तेजी दिखने लगी है। इस मामले में सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर की रात इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर समेत समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।