श्रीकृष्ण जन्म व पूतना वध लीला का मंचन
Hamirpur News - राठ, संवाददाता। श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान चल रहे मेला महोत्सव में
राठ, संवाददाता। श्री राठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान चल रहे मेला महोत्सव में मंगलवार की रात नंद महोत्सव, शंकर लीला एवं पूतना वध का मंचन किया गया। वृंदावन से आई श्री राधा रासेश्वरी आदर्श रासलीला मंडल के कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया।
मेला महोत्सव में श्रीकृष्ण रासलीला में कृष्ण जन्म के बाद मंगलवार की रात नंदलाल के घर में उत्सव मनाया गया। कृष्ण के जन्म की खुशियां रामलीला मैदान में बैठे श्रोताओं ने भी मनाई। नंद के घर ग्वालवालों ने नृत्य किया। देर रात मंच पर शंकर लीला और पूतना वध का भी आयोजन किया। आकाशवाणी के बाद हैरान कंस देवकी के आठवें पुत्र श्रीकृष्ण को मारने के लिए पूतना को नंद के घर भेजा। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना का वध किया। पूतना का वध होते ही रामलीला मैदान में जयश्री कृष्ण की नारे गूंज उठे। इस मौके पर श्री निवास बुधौलिया, रमेश चंद्र, अजय अग्रवाल, कैलाशचंद्र अग्रवाल, बसंत नगायच, प्रशांत बुधौलिया, मुकेश बुधौलिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।