Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsMystery Death of Unknown Man Found in Hamirpur District Hospital Waiting Room

हमीरपुर के अस्पताल में मिला अज्ञात शव, जहर खाने से मौत की आशंका

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल के भर्ती वार्ड के गलियारे में स्थित प्रतीक्षालय में 45

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 28 Feb 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर के अस्पताल में मिला अज्ञात शव, जहर खाने से मौत की आशंका

हमीरपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल के भर्ती वार्ड के गलियारे में स्थित प्रतीक्षालय में 45 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से इसकी मौत हुई हो। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

जिला अस्पताल के भर्ती वार्ड को जाने वाले गलियारे के बीच में तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय बना हुआ है। इसी प्रतीक्षालय में शुक्रवार की सुबह 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया। जिसके बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने डॉक्टरों को सूचना दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में शव मिलने की खबर के बाद से बड़ी संख्या में लोगों का भी जमावड़ा लग गया।

इस संबंध में जिला अस्पताल के डॉ.आरटी बनर्जी ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा है। संभावना है कि जहरीला पदार्थ के सेवन से उसकी मौत हुई हो। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें