रेलवे ट्रैक में छोड़े लकड़ी के गुटके, डिरेल होने से बची मेमू ट्रेन
0 भरुआ सुमेरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में आ रही थी ट्रेन0 पटरियों व प्लेटफार्म के बीच लगे थे लकड़ी के गुटके, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), संवाददाता। कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर मेमू ट्रेन डिरेल होने से बच गई। भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगाए गए लकड़ी के गट्टे को देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। खबर रेलवे कंट्रोल पहुंची तो हड़कंप मच गया। रेलवे के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर घटना की जांच की। रेलवे के अवर अभियंता ने इसे लाइन दोहरीकरण का काम कराने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने को कहा। कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने वाली थी। तभी लोको पायलट को पटरियों और प्लेटफार्म की दीवार के बीच लकड़ी के गट्टे दिखे तो घबरा गया। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। पायलट ने वॉकी-टॉकी से सहायक स्टेशन प्रबंधक उल्लास श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी, जिस पर स्टेशन कर्मी दौड़कर प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंचे और पटरियों में लगाए गए लकड़ी के गट्टे हटाए। सहायक स्टेशन प्रबंधक ने सूचना आरपीएफ के साथ उच्चाधिकारियों की दी। अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यदायी संस्था के कर्मियों की बड़ी लापरवाही है और संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।