अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, विरोध करने वालों को पुलिस ने उठाया
मौदहा, संवाददाता। स्थानीय नगर पालिका ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की समय सीमा गुजरने
मौदहा, संवाददाता। स्थानीय नगर पालिका ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की समय सीमा गुजरने के बाद अभियान शुरू कर दिया। पहले चरण में मलीकुआं चौराहा से लेकर डॉ.यादव के आवास तक का अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम बुल्डोजर लेकर निकली तो हड़कंप मच गया। अभियान की अगुवाई नायब तहसीलदार और नगर पालिका ईओ ने की। अतिक्रणकारियों से टीम की झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को थाने भी ले गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। अभियान में भेदभाव के भी आरोप लगे।
कस्बे में चारों तरफ बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। जिसकी वजह से सड़कें सिकुड़ गई हैं और रोज जाम लगा रहता है। नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने को लेकर तीन चरणों की योजना बनाई थी। जिसके पहले चरण की शुरुआत बुधवार से की गई है। मलीकुआं चौराहा से लेकर डॉ.यादव के आवास तक प्रथम चरण में अतिक्रमण हटवाने के लिए नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता और अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। अधिशाषी अधिकारी के अनुसार एक सप्ताह से लगातार अतिक्रणकारियों को एनाउंसमेंट करवाकर जानकारी दी जा रही थी, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके चलते अभियान शुरू किया गया है, जो जारी रहेगा। पहले दिन पानी की टंकी के पास तक का अतिक्रमण हटवाया गया है। अभियान के दौरान कई अतिक्रमणकारियों की टीम से झड़प भी हुई, जिसके चलते कुछ लोगों को पुलिस थाने ले गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
अतिक्रमण हटाने में लगाया भेदभाव का आरोप
दुकानदारों का कहना है कि अगर नगर पालिका को अतिक्रमण हटाना है तो एक तरफ से अभियान शुरू करें, लेकिन एक दुकानदार की दुकान तोड़कर दूसरे को सामान हटाने का समय दिया जा रहा है, जो गलत है। कुछ का आरोप है कि रसूखदार लोगों ने पैसे के बल पर नालियां घुमवा दी हैं नहीं तो उनकी दुकान पर नाली चार फीट और बगल की दुकान पर नाली चौदह फीट दूरी पर कैसे हो गई। अवैध अतिक्रमण हटाना है तो नाली के बजाए एक मानक निर्धारण कर लें और उसी के साथ अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करें।
कोट
नगर में तीन चरणों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। पहले चरण की आज से शुरुआत हुई है। बगैर किसी भेदभाव के अभियान चलेगा।
रजा मुहम्मद श्रीनाथ, चेयरमैन, मौदहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।