Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsMauhdha Wins Teachers Premier League Final Against Gohand by Three Wickets

गोहांड को हराकर मौदहा ने जीता फाइनल मैच

Hamirpur News - 0 टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फोटो- 04 एचएमपी 12 जेपीजी- टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बीएसए आलोक सिंह का स्वागत करते शिक्षक। बिवांर,

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on

बिवांर, संवाददाता। टीचर्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच गोहांड और मौदहा के बीच खेला गया। जिसमें मौदहा ने फाइनल मैच तीन विकेट से जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि बीएसए आलोक सिंह रहे। कस्बा बिवांर के थाना स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहे टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग का आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमें फिट इंडिया टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार कुशवाहा ने टॉस कराकर मैच शुरू कराया। टॉस गोहांड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोहांड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लगातार एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद सर्वेश के 34 गेंदों में 76 रन के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए। मौदहा की तरफ से जयनारायण ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौदहा ने शानदार शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने तीन विकेट खोकर ही मैच जीत लिया। टीम की तरफ से रवि ने 40 एवं नितिन 36 रन का योगदान दिया। गोहांड की तरफ से प्रबल एवं रामबाबू ने तीन-तीन विकेट झटके लेकिन अपनी टीम को जीन नहीं दिला सके। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसए आलोक सिंह रहे। सचिव फिटगवा उमेश कुमार कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मैच के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के अध्यक्ष लाल सिंह राजपूत, जयप्रकाश, अशलम, पवन राजपूत, रामाशंकर यादव, रामरतन, राज्य अध्यापक पुरस्कृत भुवनेश तिवारी, बाबूराम चक्रवर्ती, रामकृपाल, रवि प्रजापति पवन पाल, वरुण यादव, पवन अग्रवाल, बालेन्द्र आदि मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें