Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsMassive Traffic Jam on Kanpur-Sagar Highway Due to Truck Collision and Mineral Department Check

हमीरपुर में वाहनों की खराबी से कानपुर-सागर हाईवे 12 घंटे से जाम

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर नगर के सजेती क्षेत्र में कानपुर खनिज विभाग की संयुक्त चेकिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 15 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में वाहनों की खराबी से कानपुर-सागर हाईवे 12 घंटे से जाम

हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर नगर के सजेती क्षेत्र में कानपुर खनिज विभाग की संयुक्त चेकिंग और कुछेछा में ट्रकों की टक्कर की वजह से कानपुर-सागर हाईवे पर पिछले 12 घंटे से जाम लगा हुआ। जाम देर रात से लगना शुरू हुआ। जैसे-जैसे रात गहराई वैसे-वैसे हाईवे पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। जाम में यात्री बसें, ट्रक-डंपर और चौपहिया वाहन फंसे हुए हैं। ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है।

कल शाम होते ही कानपुर नगर के खनिज और एआरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से मौरंग भरे वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसकी खबर मिलते ही मौरंग से लोड ट्रक-डंपर और ट्रैक्टर इधर-उधर होने शुरू हो गए। इसी दौरान कुछेछा में दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इसकी वजह से आनूपुर से लेकर सुबह होते-होते 25 किमी दूर भरुआ सुमेरपुर तक हाईवे में जाम लग गया।

जाम लगने की शुरुआत रात नौ बजे के आसपास से हुई। जाम की वजह से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो गई। जाम में फंसी यात्री बसों के यात्री रात में ही पैदल अपने घरों को जाने को मजबूर हुए। सुबह के समय हमीरपुर से कानपुर और महोबा रूट पर जाने वाली बसों को भी जाम के झाम से जूझना पड़ा। जाम इस कदर था कि दोपहिया वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया। लोग कई-कई किमी पैदल चलकर अपने घर तक पहुंचे। अभी तक जाम पूरी तरह से नहीं खुल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें