बुढ़वा मंगल के पूजन के बाद विशाल भंडारा
इटरा के बजरंग बली मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। महंत बलराम दास महाराज ने बताया कि यह आयोजन भादौं मास के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है। सुबह हवन के बाद साधु संतों और...
भरुआ सुमेरपुर। बुढ़वा मंगल के बाद बुधवार को इटरा के बजरंग बली मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन करके साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इटरा आश्रम के महंत बलराम दास महाराज उर्फ वेदानंद सरस्वती ने बताया कि आषाढ़ मास की तरह भादौं मास के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को बजरंगबली का विशेष अभिषेक के साथ पूजन अर्चन किया गया। इसके उपरांत आश्रम में भजन कीर्तन का दौर पूरे दिन एवं रात में चलता रहा। बुधवार सुबह हवन पूजन के बाद आयोजित विशाल भंडारे में साधु संतों के साथ कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत आम लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।