जल्द बनेगी विदोखर पुरई में मंडी समिति की ध्वस्त सड़क
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर की मंडी परिषद ने ध्वस्त सड़क के मुद्दे पर 850 मीटर सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण शुरू होगा। इस सड़क के खराब होने से किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई...
भरुआ सुमेरपुर। मंडी परिषद की ध्वस्त सड़क का समाचार प्रकाशित होने के बाद मंडी परिषद निर्माण समिति ने 850 मीटर सड़क का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन से स्वीकृत मिलते ही सड़क का निर्माण शुरू होगा। मंडी परिषद निर्माण समिति की बांदा के अवर अभियंता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मंडी परिषद की ओर से भी विदोखर पुरई में 850 मीटर सड़क का निर्माण दशकों पूर्व मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कराया गया था। यह सड़क जर्जर होने की खबर प्रकाशित होते ही निर्माण समिति सक्रिय हो गई है। अवर अभियंता ने बताया कि हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 18 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमे विदोखर पुरई का यह मार्ग भी शामिल है। उन्होंने बताया कि स्टीमेट तैयार करके शासन को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। शासन से स्वीकृत मिलते ही टेंडर कराकर इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने माना कि सड़क के खराब होने से किसानों के साथ ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।