Man Attacked by Unknown Assailants While Sleeping Outside Home घर के बाहर सो रहे अधेड़ के सिर पर बोल्डर पटका, हालत गंभीर, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsMan Attacked by Unknown Assailants While Sleeping Outside Home

घर के बाहर सो रहे अधेड़ के सिर पर बोल्डर पटका, हालत गंभीर

Hamirpur News - 0 सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर कानपुर किया गया रेफर 0 घायल वृद्ध के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई जानलेवा हमले की रिपोर्टफोटो नंबर 01- घटना स्थल

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर सो रहे अधेड़ के सिर पर बोल्डर पटका, हालत गंभीर

मुस्करा, संवाददाता। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक अधेड़ के ऊपर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। अधेड़ को बोल्डर से कुचलकर मारने की कोशिश की गई। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और बोल्डर के प्रहार से चारपाई भी टूट गई। घायल को सवेरे लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्थी कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट लिखी गई है। थानाक्षेत्र के दामूपुरवा गांव निवासी शिवनारायण ने थाने में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि बीती रात उसके पिता करन सिंह घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे।

देर रात अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। भारी बोल्डर को सिर पर उठाकर पटका गया। जिससे पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। बोल्डर के प्रहार से चारपाई भी टूट गई। बेहोशी की वजह से पिता मदद की पुकार भी नहीं लगा पाए। मंगलवार को तड़के जब परिजनों की आंख खुली तो पिता को चारपाई में लहूलुहान हालत में देखा। जिन्हें तत्काल सीएचसी मुस्करा लेकर आए, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में एसएचओ योगेश कुमार तिवारी का कहना है कि डॉक्टर के मुताबिक करन सिंह के सिर में सामान्य चोटे हैं। जिस तरीके की घटना बताई गई है उससे चोटे मेल नहीं खा रही हैं। परिवार की किसी कोई रंजिश भी नहीं है। तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।