इंगोहटा फीडर में कार्य करते समय लाइनमैन को लगा करंट
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर। इंगोहटा फीडर में शटडाउन लेकर कार्य करते समय लाइनमैन करंट लगने से...

भरुआ सुमेरपुर। इंगोहटा फीडर में शटडाउन लेकर कार्य करते समय लाइनमैन करंट लगने से पोल से नीचे आ गिरा। इसको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। उपखंड अधिकारी एसपी मिश्रा का कहना है की घटना करंट से नहीं पोल से गिरकर हुई है। इंगोहटा निवासी 40 वर्षीय राजू अनुरागी सुमेरपुर द्वितीय सब स्टेशन में संविदा लाइनमैन है। मंगलवार को इसने इंगोहटा फीडर में फाल्ट ठीक करने के लिए 10 बजकर 40 मिनट पर शटडाउन लिया और कार्य करने के लिए पोल पर चढ़ गया। कार्य करते समय अचानक आपूर्ति चालू कर देने से यह झुलस कर पोल से नीचे आ गिरा। खेतों में मौजूद चारवाहों ने इसकी सूचना पावर हाउस में दी। तब इसको विद्युत कर्मी उठाकर अस्पताल लाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।