Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरLand Dispute Leads to Violence in Aundera Village Police File Cases

जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राठ, संवाददाता। 3 दिन पहले जमीन समतल करने को लेकर दो पक्षों में विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 20 Nov 2024 05:47 PM
share Share

राठ, संवाददाता। 3 दिन पहले जमीन समतल करने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस में एक दूसरे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच पूरी होने तक ग्राम प्रधान को कार्य बंद रखने के निर्देश दिये थे।

औंड़ेरा गांव के जयपाल ने बताया कि गत 18 नवंबर को भाई जयहिंद चक्की चल रहा था। तभी गांव के प्रधान केशव प्रसाद ने ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से चक्की के सामने रखे ईंटें गिरा दी। जब उलाहना दिया तो वह नाराज होकर गाली गलौज कर चला गया। थोड़ी देर में वह चार पहिया कार से प्रिंस, अंकित, नरेंद्र, चंद्रशेखर, एन्नी, राम किशन और चार व्यक्ति के साथ लाठी डंडे के साथ आया और धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। लाठी कुल्हाड़ी से पीटने लगे। जिससे वह, पिता, भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए।

उधर गांव के केशव प्रसाद ने बताया कि वह ग्राम प्रधान है। गांव में स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पार्किंग के लिए मिट्टी डलवाने का काम कर रहे थे। भूमि पर गांव के जय सिंह, जय हिंद कब्जा जमाये है। गत 17 नवंबर को राजस्व विभाग की टीम में कब्जा हटवाया। लेकिन उक्त ने भूमि पर झांड झांकर और बालू डालकर रास्ता जाम कर दिया। 18 नबंवर को आरोपियों ने रास्ता रोक लिया और मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें