हमीरपुर में जमीन के विवाद में किसान के घर फायर झोंका
हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं.12 में जमीन के विवाद के चलते दबंगों ने किसान राघवेंद्र पांडेय के घर पर हवाई फायरिंग की। इससे पहले किसान को खेत में घेरने की कोशिश की गई थी। पीड़ित ने थाने...
हमीरपुर। थाना सुमेरपुर के वार्ड नं.12 में जमीन की रंजिश के चलते दबंगों ने किसान के घर हवाई फायरिंग की। इससे पूर्व किसान को खेत में भी घेरा गया था, जहां से किसान बचकर भागा तो पीछे से आए दबंगों ने दरवाजे पर फायरिंग कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। सुमेरपुर के वार्ड नं.12 चांदथोक निवासी किसान राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि उनका अंकुर मिश्रा आदि से जमीनी विवाद चला आ रहा है। निचली अदालत से जमीनी मुकदमे को वो जीत चुके हैं। तभी से दूसरा पक्ष उनसे रंजिश मानकर बैठा हुआ है। 20 नवंबर की रात अंकुर मिश्रा ने अपने साथियों के साथ उसे पहले ट्यूबवेल में घेरकर मारने की कोशिश की। वो वहां से किसी तरह बचकर अपने घर पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसके दरवाजे पर पहुंचकर गालीगलौज करते हुए फायरिंग की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। राघवेंद्र का कहना है कि जमीनी विवाद की वजह से उस पर हमला किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।